Monday 12 September 2016

Bluff yourself?

Some memories are strong
They do not fade away
Even though years pass
There still remain in your way

You know you cannot move on
As they are holding your path
You try to move past them
But you know you're living in aftermath

You work on your memory
Try to make it weak
These memories still remain strong
While everything else seems bleak

You keep on walking to continue your journey
Hoping one day the distance will be big enough
But you should still know reality
To your own self you cannot bluff!

तेरी दीवानगी

तेरे एहसास में ऐसे जी लेते हैं
तू हो या ना हो
तेरे इश्क़ का नशा चख लेते हैं 
तू ना आए मेरे पास 
तो तेरी यादों को खींच लाते हैं 
यूँ तो तुझे देखे बिना दिन नही कटते
तेरा दीदार ना हो जब महीनो से 
तेरी तस्वीर ही देख के
अपनी आँखें भींच लेते हैं 

कभी इस ज़ुनून-ए-इश्क़ को
अपनी आदत बना लेते हैं 
तो कभी अपने ग़म को 
काग़ज़ पे उतार लेते हैं 
क्या ख़ूब है ये शायरी भी 
तेरी दीवानगी हो या तन्हाई-ए-इश्क़ 
हर हाल में इसी का साथ माँग लेते हैं 

जाते जाते छोड़ गए...

जाते जाते छोड़ गए
अपने कुछ दोस्तों को 
आँखों में बेठे हैं
तेरी याद बड़ा दिलाते हैं
एक बार जो तेरा नाम भी ले लूँ 
फट से बाहर आजाते हैं 
जाते जाते छोड़ गए 
अपने कुछ दोस्तों को 
बड़े वफ़ादार हैं ये 
किसी और को देखे तो 
सारा राज खोल देते हैं 
बता देते हैं तुम एक ज़रिया हो
दिल में कोई और है 
जाते जाते छोड़ गए 
अपने कुछ दोस्तों को 
कभी कभी तेरी बातें भी इनसे कर लेती हूँ
सभी पलों को याद करके 
साथ में मुस्कुरा लेते हैं 
जाते जाते छोड़ गए 
अपने कुछ दोस्तों को 
आँखो में बेठे हैं 
तेरी याद बड़ा दिलाते हैं 

Enveloped!

There has to come a time
When I move on
When I forget you
When I do not think of you

There has to come a time
When time heals the wounds
When I don't think of you
When I don't become sad
Thinking of you

There has to come a time
I am living my life in that hope
When you are not part of me anymore
When all my feelings are enveloped

Thursday 8 September 2016

You were there!

You were there
To take care of my,
Every whim and fancy
To do for me, more than I needed
To give me happiness and ecstasy 

You were there 
To see everything I ever wanted 
Help me reach what I couldn't see 
Guide me to every success horse to be mounted 

You were there 
To see my fears in my eyes
When I pretended to be happy
But I was nothing but bag of cries

You were there 
When I came with a new stupid demand
You said I'll do everything for you
I'm, my love in your remand 

You were there 
To find more things to make me happy
You pampered me like a princess 
And do what I asked for, gladly

You were there 
To fulfill my every unfulfilled dream
Then you left like it wasn't true 
And I'm still living in that dream!

Without the Gloves!

It's funny 
How you want to talk
And everytime you try
You're sent on a walk
To hopeless places
To nameless streets
To empty faces
Without greets
It's amusing
When you try to come near
And burn the bridges 
You're not allowed to close the distance
You're asked to fly or swim
It's mocking 
When you want to make things right 
When you want to show love
You're asked to commit a murder 
Without wearing the gloves!

टूटे दिल से.....

कभी पूछते हैं अपने आप से
कि तुझे पाना भी चाहतें हैं 
या इस टूटे दिल से लगाव हो गया है?

तेरे बारे में ही सोचना 
उन पलों को बेहिसाब जीना 
ग़म में मुस्कुरा के 
ये क़लम उठा लेना 
और मन में सोचना
कि शायद तू भी पढ़ रहा है 
मेरे ज़ख़्मों पे हंस रहा है 
उन दर्दों में तू भी दर्द सह रहा है 
फिर पूछते हैं तुझसे 
कही टूटे दिल से लगाव हो गया है?

वो तेरे इश्क़ का पागलपन
वो तेरी ना में भी छुपा प्यार 
वो कभी मेरे बारे में सोचना 
वो मान लेना ये जीत है ना हार
क्यूँ लेते हैं मज़ा ऐसे क़िस्सों में
इसीलिए ख़ुद से पूछते हैं
क्या इस टूटे दिल से लगाव हो गया है?

जी लिया करते हैं


कभी जलते हैं इश्क़ में 
कभी ठंडी छांव में रहते हैं
कभी मरते हैं घुट घुट के 
और कभी 
जी लिया करते हैं 

कभी आते है दर पे तेरे 
कभी चुप चाप निकल जाते हैं 
कभी माँगते हैं तुझे दुआओ में 
कभी अल्लाह पे छोड़ दिया करते हैं 
कभी मरते हैं तेरी याद में 
पर अक्सर 
जी लिया करते हैं 

कभी माँगते हैं तुझे ख़ुद से
कभी अल्लाह से दुआ करते हैं 
कभी कहते हैं यक़ीन है अपने इश्क़ पे 
और काफ़िर हुआ करते हैं 
कभी मरते हैं इन ख़्वाहिशों के बोझ से 
और कभी 
जी लिया करते हैं 

कभी पाते हैं तुम्हें ख़्वाबों में 
तो कभी खुलीं आँखों से देख लेते हैं 
तेरे ज़िक्र भी आए ज़हन में
तो अपने अंदर समेत लेते हैं 
कभी तेरी याद में ऐसे आहें लेते हैं 
कि मर ही जायें
पर अक्सर 
जी लिया करते हैं 

Wednesday 7 September 2016

भूल गए।

उलझे हुए मन से 
एक सवाल पूछा मैंने 
क्यूँ चाहता है 
जो चाहता है 
मन भी बवाला है 
बोला बस जो अच्छा लगता है 
वही तो माँगता हूँ
सब को ख़ुशी दे कर 
प्यार दे कर
मन का बाग़ भी भरना चाहता हूँ
फिर क्यूँ नहीं आती सुबह 
फिर क्यूँ नहीं जागता ईमान है 
लाखों दवाख़ाने हैं मेरे चारों ओर 
फिर भी ये मन क्यूँ बीमार है 
आदत सी है डूब जाने की 
बर्बादियो के जाम में 
कोई उनका ज़िक्र करे तो हम इबादत करें 
भूल गए कौन वो
अल्लाह है राम है ।।

Tuesday 6 September 2016

Ask myself!

Just want to lie down
On the grass
Look at the clouds above
And talk to myself
Answer the questions for myself
What's up?
What's happening?
What's new?
And I want to answer these questions
Ask my opinion
What would I suggest to me 
If I were in the same situation as me
Still looking at the sky
Lying in the grass!

Monday 5 September 2016

Yes I feel the pain

Yes I feel the pain
I feel it moving thru my spine
I feel it running thru my gains
Yes I feel the pain

I know the light is in the room
But I see the darkness at the end of  it
I know all the streetlights were exhumed throughout this lame
Yes I feel the pain

I know the flood
I have seen cities vanish in the storms
I know my fire was exhausted because of rain!
Yes I feel the pain

Thursday 1 September 2016

दर्द में भी अपना एक मज़ा है

दर्द में भी अपना एक मज़ा है
बेठे बेठे दीवार को ताकना
ख़ुद के बालों में ऊँगली फिराना
और वो सभी कुछ करना जो बेवजह है
दर्द में भी अपना एक मज़ा है

कभी सोचते हुए आँखें छलक जाना 
कभी उन्ही यादों पर बेफ़िक्र मुस्कुराना 
क्या इस में उस ऊपर वाले की रज़ा है
दर्द में भी अपना एक मज़ा है

यूँ बार बार उन पुराने ख़तों को पढ़ना
यूँ तेरे साथ होते तो, ऐसे क़िस्से गढ़ना
क्या मेरा बेइंतहान इश्क़ ही मेरी सज़ा है 
दर्द में भी अपना एक मज़ा है




Wounded body!

All my scars are open
I do not have any words
There is a continuous silence
But there is a battle going on
The silent warriors are killing themselves
Because wars with screams are main painful
But screams or no screams
These wars open all the scars
You have been hiding for years
You assumed that they were cured
but every new wars open them
and you end up having a wounded body!