Monday, 11 August 2014

यादें

कभी कभी ये मन खोया रहता है
उन यादो मे जो अतीत का हिस्सा थी
जो बनी है जीवन के हर पल मे
कभी भोर में कभी निशा में

यादो मे जीना का अपना आनंद है
जैसे उन समेटे टुकड़ो पे अब भी अपना हक़ है
ये यादे ही तो हैं जो मेरी अपनी है
जो मैने हमेशा अपने पास रखनी हैं

ये यादे एक चलचित्र की तरह है
जिन्हे जब चाहो अपने पलको पे दौड़ा सकते हैं
जिसका हिस्सा आप खुद हो
और जिस आनंद का प्रमाण तब मिलता है
जब आँखो से ये नीर बह जाते हैं

2 comments:

  1. यादें अक्सर सकून देती हैं ...

    ReplyDelete
  2. यादें अक्सर सकून देती हैं
    उन पलो में जो कठोर हैं
    उन पलो की याद दिला कर जो खुशी से भरी थी

    ReplyDelete