Monday, 27 June 2016

दवा

ऐतबार है कुछ होगा
तुझे भी एक दिन
मेरे जाने का गुमा होगा
तू भी जानेगा कैसे लगता है
जब चाह कर भी प्यार ना मिले
तुझे  एक दिन मेरी हालत का पता होगा
तू भी किसी को चाहेगा
पर उसे तेरे इश्क़ की क़दर ना होगी
तब तेरे लिए भी जीना एक सज़ा होगा
ये सब कहके मैं सोचती हूँ
'गर तू भी तड़पा मेरी तरह
उसमें मेरा क्या मज़ा होगा?
मेरा तो ना हो सका तू
पर तू पा ले अपनी मोहब्बत
यही मेरे मर्ज़-ए-इश्क़की दवा होगा|

1 comment: